Menu
blogid : 8788 postid : 22

…चुनाव

जिंदगी का फलसफा
जिंदगी का फलसफा
  • 27 Posts
  • 53 Comments

लोकतंत्र के इस बगीचे में
क्या खूब मदारी सजती है
नेता के डमरू की धुन पर
जनता बन्दर बन जाती है

मयखानो के भीतर तबतो
राजनीति उबलने लगती है
फिर पैमाने में प्रत्याशी को
संसद की राहें भी दिखती है

नशे में डूबा मयकश तब
टेम्पो टाइट करने लगता है
खुद को वो नेता जी का
छोटा भाई कहने लगता है

साडी और नोटों का तोहफा
जनता में बटने लगता है
फिर असंतुष्ट भी खुश होकर
नेता की जय जय करता है

भोपू के झूठे वादे से तब
जनता गदगद हो जाती है
फिर पांच साल पीड़ा भी
जन स्मृति से मिट जाती है

राजनीति के चालों से फिर
सब सुधबुध यूँ खो जाते हैं
वापिस आगे के पांच साल
फिर बैठे बैठे पछताते हैं||

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply